बेक़सूर है राजू पंडित…

राजू पंडित के समर्थन में कृष्ण पाल गुर्जर से मिले लोग

फ़रीदाबाद : कृष्णपाल के दरबार में संदीप चपराना के जुड़ने के बाद अब राजू पंडित की भी फिर एंट्री हो गई है। राजू पंडित के समर्थन में ब्राह्मण सरदारी के पूर्व मंत्री से मिलने के बाद राजू पंडित को अभय दान दे दिया है।

अमर चेची की टीम का हिस्सा रहे राजू पंडित और संदीप चपराना धुर विरोधी रहे हैं और दोनो के बीच तकरार रही है। दोनो ने ही एक दूसरे के ख़िलाफ़ मामले भी दर्ज करवाए थे। जिसके चलते कृष्णपाल की संदीप चपराना जो कभी उनकी टीम का मुख्य हिस्सा था से भी दूरियाँ बन गई थी। लेकिन लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद कृष्णपाल को संदीप की ज़रूरत महसूस हुई और परिवार सहित संदीप चपराना को मनाने जा पहुँचे।

Advertisement

इस दौरान कृष्णपाल ने अमर चेची एवं उसकी टीम का हिस्सा रहे राजू पंडित से दूरियाँ बना ली। अमर चेची के ख़िलाफ़ जहां सी आई डी इन्स्पेक्टर को पीटने का मामला दर्ज हुआ, वहीं राजू पंडित के ख़िलाफ़ अवैध हथियार रखने का। राजू पंडित के ख़िलाफ़ दर्ज अवैध हथियार के मामले को झूठा बताते हुए ब्राह्मण समाज की सरदारी ने कृष्णपाल गुर्जर से मुलाक़ात की ओर मामले में निष्पक्ष जाँच कराने की माँग की।

किसी के साथ नही होने दिया जाएगा अन्याय : कृष्णपाल गुर्जर 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने राजू के ख़िलाफ़ जान बूझकर अवैध हथियार रखने का मुक़दमा दर्ज कराया है, जबकि राजू के पास कोई अवैध हथियार बरामद नही हुआ। कृष्णपाल गुर्जर ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि किसी के भी साथ ग़लत नही होने दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों से बात करके राजू के ख़िलाफ़ दर्ज मामले की जाँच कराई जाएगी। अगर वह निर्दोष है तो झूठा मुक़दमा नही लगने दिया जाएगा।

Advertisement

इस मौक़े पर राजू पंडित के साथ पहुँचे ब्राह्मण समाज के लोगों ने कृष्ण पाल गुर्जर को तीसरी बार फ़रीदाबाद से सांसद बनाए जाने को लेकर समाज के लोगों से अपील की ओर कहा की कृष्ण  पाल गुर्जर के नेतृत्व में फ़रीदाबाद में विकास की लहर बह रही है। इस बार भी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृतव में भाजपा की सरकार बनेगी ओर फ़रीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर हैट्रिक लगाएँगे। 

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *