पलवल। झगड़े की शिकायत वापस नहीं ली तो घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर पति की नींद खुली तो आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है। महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
जांच अधिकारी सुनीता के अनुसार एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पडोसियों से मारपीट का मामला थाने में दर्ज है। पीडि़ता का आरोप है कि 11-12 फरवरी की रात करीब ढ़ाई बजे पडोसी कन्हैया दीवार कूदकर घर में आ गया। वह कमरे में सोई हुई थी।
आरोपी ने उसका मुँह दबाकर कमरे से बरामदे में खींच लाया। आरोपी ने कहा कि शिकायत वापस ले ले नहीं तो तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। पीडि़ता ने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो अपने हाथ से उसका मुंह दबा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सांस न आने से पीडि़ता बेहोश हो गई।
इसी दौरान पीडि़ता के पति की नींद खुल गई। वह बाहर निकला तो कन्हैया ने उस पर भी हमला किया। पीडिता के पति ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। शहर थाना प्रभारी महेश चंद ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की कार्रवाई के लिए जांच अधिकारी सुनीता को जिम्मा सौंपा गया है।