फरीदाबाद। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के हरियाणा योग आयोग द्वारा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी विभागों के प्रभारी 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 28 फरवरी तक अपने विभागों के सभी कर्मचारियों का पंजीकरण करवाकर सूर्य नमस्कार की फोटो अपलोड करवाये। इसके लिए वेबसाइट https://www.75suryanamaskar.com/ पर पंजीकरण करवाये तथा फोटो अपलोड करें।
उन्होंने कहा कि योगासन की फोटो अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। उन्होंने सभी गैर सरकारी संस्थाओं एवं नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे भी इस कार्यक्रम में भागीदार करें।
ऐसे अपलोड करें फोटो :-
उपायुक्त ने बताया कि फोटो अपलोड करने का कार्य अत्यंत सरल है। इसके लिए सर्व प्रथम योगासन करते हुए फोटो खिंचवाकर फोन की गैलरी में स्टोर करें। इसके उपरांत सूर्य नमस्कार की वेबसाइट https://www.75suryanamaskar.com/ खोलकर विश्व रिकॉर्ड के लिए रजिस्टर करने के लिए दिए गये बटन पर क्लीक करें। कर्मचारी का नाम, पता, ई-मेल व फोन नम्बर लिखने के उपरांत एड फाइल का बटन दबाकर एक साथ 10 फोटो अपलोड की जा सकती है। केवल अकेले व्यक्ति की फोटो ही अपलोड की जाये। फोटो अपलोड करने के बाद लिंक के अंत में सबमिट बटन पर क्लीक करें, जिसके पश्चात फोटो अपलोड होने का कंफर्मेशन आयेगा।