सेक्टर 80 डिस्कवरी पार्क सोसाइटी के निवासियों ने विधायक राजेश नागर से रखी अपनी मांगें

फरीदाबाद। सेक्टर 80 स्थित डिस्कवरी पार्क सोसाइटी के निवासियों ने विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया और अपनीं मांगें भी रखीं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास कार्य में स्पीड आप लोग देख रहे हैं। इसमें दिनोंदिन निखार आ रहा है। आपकी सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।


ऑल बीपीटीपी डिस्कवरी पार्क रेजिडेंसी सेक्टर 80 के सदस्यों ने विधायक राजेश नागर का यहां पहुंचने पर फूलमालाओं, शॉल और बुकों के साथ स्वागत किया। श्री नागर ने कहा कि कोरोना काल में थोड़ा प्रभावित हुआ था लेकिन अब हमारे क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आई है। यह अब और तेज होगी। हमारे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी हर क्षेत्र में काम करवा रहे हैं। विकास कार्य के लिए किसी भी प्रकार से धन अथवा इच्छाशक्ति की कमी नहीं है।

Advertisement


इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने लॉर्ड कृष्णा चौक से डीपीएस चौक तक सडक़ बनाने, सेक्टर में सडक़ एवं सफाई व्यवस्था को चकाचक करने, डिस्कवरी पार्क सोसाइटी के आसपास लैंडफिल करने, बस सेवा को शुरू करवाने, प्लांटेशन करवाने, स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत करवाने आदि मांगों को रखा। जिनको जल्द पूरा करवाने के लिए विधायक ने कहा।
इस अवसर पर सदस्यों ने विधायक राजेश नागर का यहां आने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री नागर का स्वभाव बहुत अच्छा है। इस अवसर पर एम के भसीन, राकेश भटनागर, विनोद गंजू, राजकुमार, एलके शर्मा, अशोक शर्मा, अमित कुमार गुप्ता, सुखबीर गोयत, राजन, अजय मेहरा, भगवान ङ्क्षसह, नवीन धमीजा, अमित गुप्ता, जेडी मलिक, जुगल ढींगरा, मनदीप, रितेश, शैलेंद्र, निखिल गोयल, विनोद, एलपी शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *