फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने घरों से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दो अभियुक्तों से रिमांड के दौरान नौ वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 14 बंडल तार, सोने के जेवर, 79 हजार रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धारा सिंह उर्फ देव और सुधीर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से सेक्टर-8 में किसी घटना को अंजाम देने कि फिराक में थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था। इस दौरान दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने थाना खेडी पुल,एसजीएम नगर में 2-2,थाना सिटी बल्लबगढ़ में तीन और मुजेसर व आदर्श नगर में 1-1 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों ने अपनी गैंग के साथियों का भी खुलासा किया। इनमें विक्रम और पृथ्वीराज शामिल हैं। दोनों चोरी के माल को सस्ते दामों में खरीदते हैं।
पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नहीं रखते थे मोबाइल : रिमांड के दौरान आरोपियों ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे घर, दुकान व सून-सान स्थानों पर वारदात को अंजाम देने से पहले रैकी करते थे। इसके बाद रात के समय वे ताला तोडकर चोरियों को अंजाम देते थे। आरोपी वारदात को अंजाम देते समय अपने साथ मोबाइल फोन नहीं रखते थे, ताकि वे पुलिस की पकड़ में न आ सकें।