हरियाणा रोडवेज का फरीदाबाद डिपो में बसों की आवाजाही देखने वाले ड्यूटी इंस्पेक्टर सहित कई कर्मचारी इन दिनों असुरक्षित माहौल में काम करने का मजबूर हैं। वर्कशॉप के कमरों की छत की हालत लगातार दयनीय होती जा रही है और विभाग का इस पर कोई ध्यान ही नहीं है। इतना ही नहीं, कर्मचारियों ने इसको लेकर कई बार इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो बल्लभगढ़ की वर्कशॉप के बाहर दो कमरे हैं। इनमें से एक कमरे में बसों के आवाजाही का समय आदि नोट किया जाता है और दूसरे कमरे में ड्यूटी इंस्पेक्टर और कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कई कर्मचारी बैठते हैं। इस कमरे की छत का प्लास्टर पिछले काफी दिनों से लगातार गिर रहा है।
कर्मचारी कई बार हादसे का शिकायत होते-होते बचे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बारिश के दिनों में पानी छत के जरिए और दीवार के जरिए कमरे में आ जाता है, इस कारण कमरे में बैठना भी दुष्वार हो जाता है। उनका कहना है कि कमरे में बैठते जरूर हैं, लेकिन हमेशा डर लगा रहता है कि प्लास्टर उनके ऊपर न गिर जाए। उनका यह भी कहना है कि उनके कमरे में अक्सर ड्राइवर व कंडक्टर डयूटी को लेकर आवाजाही करते हैं। ऐसे में वह भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि जब प्लास्टर टूटना शुरू हुआ, तभी से विभाग के बिल्डिंग क्लर्क को बताया जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।