बल्लभगढ़। गांव सागरपुर के राहुल की हत्याकांड में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपियेां को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सनद रहे कि राहुल की हत्या शनिवार को गांव के पास ही कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते की थी।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने राहुल हत्या कांड में आरोपी आशीश व प्रताप को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी हरिओम, सागर, अमन व अन्य की तलाश जारी है। आरोपियेां से पूछताछ जारी है।पुलिस की माने तो इस मामले मे अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीम छापेमारी कर रही है।
शनिवार की शाम राहुल जब बाइक से गांव सागरपुर की ओर जा रहा था, तभी एक बाइक व एक विक्की पर सवार सात लोगों ने उस पर चाकू से गोद दिया था। घायल को सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।