कोरोना का टीका लगवाने के बाद ही फरीदाबाद की कंपनियों में मिलेगा वेतन

फरीदाबाद। कोरोना की दूसरी लहर बेशक कमजोर पड़ गई, लेकिन सभी को कोरोना का टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाने का अभियान चलाया जाएगा। कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाने के बाद ही वेतन दिया जाएगा।

शुक्रवार को एफआईए के सभागार में आयोजित बैठक में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने उपश्रम आयुक्त इसका पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ उद्योगपति, व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी संबंधित इंसीडेंट कमांडरों से कहा गया है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उद्योगों, दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच करें और सभी संबंधित कर्मचारियों को भी कार्य परिसर में तभी काम करने की अनुमति दी जाए जबकि उन्हें वैक्सीन के टीके की दोनों डोज लग चुकी हो। यदि श्रमिकों को दोनों डोज का टीका लग चुका हो तो तभी उन्हें वेतन दिया जाए।

Advertisement

उद्योग, दुकान पर काम करने वालों के लिए दोनों डोज अनिवार्य

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को दोनों वैक्सीनेशन लगना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज को लोगों में अप टू दी मार्क सुनिश्चित करने के लिए इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, व्यापार मण्डल, हरियाणा व्यापार मण्डल तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने प्रसाशन बेहतर तालमेल करके यह कार्य पूरा करना है। इस सम्बंध में जिला के सभी औद्योगिक सगठनों से उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि उद्योगों में कार्यरत विभिन्न कार्यों में लगे श्रमिकों को दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाए। सभी व्यापर मंडलों को कहा कि दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत स्टाफकर्मियों को भी इस टीकाकरण की दोनों डोज का लगा हुआ होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी आरडब्ल्यूए के सहयोग से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले सभी स्थानीय लोगों को दोनों डोज लग चुकी हों यह सुनिश्चित करेगें ।

Advertisement

 

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *