फरीदाबाद । भाजपा नेता संदीप चपराना ने शनिवार सुबह सेक्टर 31 थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री के भांजे अमर चेची एवं राजू पंडित सहित 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
एफआईआर में संदीप चपराना ने खुद पर गोली चलाने का भी आरोप लगाया था। लेकिन शाम ढलते ढलते मामले में एक और नया मोड़ आया ।संदीप चपराना, दीपक चपराना एवं अमित भाटी सहित अन्य 8-10 लोगों पर 11 धाराओं में सेक्टर 31 थाने में ही मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह मामला अजय कुमार नामक युवक द्वारा दर्ज कराया गया है और इसे सुबह हुए संदीप चपराना पर हमले की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में अजय कुमार निवासी मेन मार्केट, बदरपुर ने बताया कि शनिवार 25 सितंबर को दोपहर लगभग 12.30 बजे सेक्टर 28 स्थित अपने दोस्त राजू ओमकारी के दफ्तर पर बैठा हुआ था, तभी कुछ लोग हाथों में डंडे व हथियार लेकर ऑफिस में घुस गए।
डी वी आर भी चोरी
उन्होंने डंडे चलाने शुरू कर दिए और वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावरों ने अजय कुमार को चोट पहुंचाई और रिवाल्वर दिखाते हुए धमकी दी कि दोबारा यहां दिखाई मत देना। उन्होंने अजय कुमार से ₹ 1,25,000 छीन लिए और हाथों में हत्या लहराते हुए कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। उन्होंने वहां पर लगे हुए सभी कैमरे तोड़ दिए। जाते हुए उनकी पहचान दीपक चपराना एवं अमित भाटी के रूप में हुई। आरोप है कि उक्त हमला संदीप चपराना ने सुबह की वारदात के कारण रंजिशन करवाया था।
अब दोनों मामलों में जांच के बाद ही पता चलेगा सच्चाई क्या है। लेकिन इस सारे मामले ने शहर के माहौल को गरमा दिया है और राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं।