बल्लभगढ़। दिवाली से मात्र चार दिन पहले शहर की सफाई व्यवस्था को संभालने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पिछले दो दिन से हड़ताल की हुई है। इससे पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। कर्मचारियों ने हड़ताल वेतन न मिलने के चलते शुरू की है।
बाजारों में हुई गदंगी को लेकर जहां एक ओर व्यापारियों को बेहद परेशानी है,वहीं कॉलोनियों में होने वाली गदंगी से कॉलोनी के लोग बेहद परेशान है। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग रखी है कि दिवाली के मौके पर सफाई कर्मचारियों को वेतन दिया जाए, ताकि हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार पर शहर में गदंगी नहीं रहे और गदंगी को साफ करने वाले कर्मचारी भी खुशी-खुशी दिवाली मना सकें।
शहर में बस अड्डा मार्केट से लेकर शहर की चावला कॉलोनी, मुख्य मार्केट, सीही गेट बाजार, ऊंचा गांव गेट बाजार सहित शहर के सभी बाजारों में पिछले दो दिनों से सड़कें पूरी तरह गदंगी से भर चुकी है। दुकानों के सामने गदंगी के चलते दुकानदार को दुकानों पर बैठना दुष्वार होने लगा है।
बाजार में दिवाली की खरीददारी करने के लिए आने वाले ग्राहक गदंगी देखकर बेहद परेशान हो रहे हैं। दुकानदार सहित ग्राहकों का कहना है कि यदि कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया तो अवश्य ही लंबी हड़ताल पर चले जाएंगे और शहरवासी इस गदंगी के चलते परेशान हो उठेंगे। इसी प्रकार तिगांव रेाड व मोहना रोड दोनों शहर के प्रमुख रोड है।जहां हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है,जहां भी दुकानदार व ग्राहक गंदगी से परेशान है।
कॉलोनियों व मोहल्लो में मची गंदगी
सफाई कर्मचारियों को मात्र दो दिन हड़ताल किए हुए है। ऐसे में शहर की कॉलोनियों में जगह-जगह कूढे के ढेर लग चुके हैं, नालियां ओवरफ्लो हो रही है और गंदा पानी सड़कों पर फैंल रहा है। शहर की मुकेश कॉलोनी, जैन कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी,चावला कॉलोनी, यादव कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी,आदर्श नगर, भीकम कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी, ऊंचा गांव, आर्य नगर,भीमसेन कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों सहित शहर के ब्राह्ण वाडा, बनिया वाड़ा, कोल्हीवाड़ा, राजवाड़ा, कुम्हार वाड़ा, अहीरवाड़ा,पंजाबी वाडा, बाल्मीकि मोहल्ला आदि में चारों ओर जगह-जगह गदंगी ही गदंगी नजर आने लगी है।
ऐसे में लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि इतने बड़े त्योहार पर खास सफाई अभियान चलाए, लेकिन मौजूदा स्थिति और ज्यादा खराब हो रही है। लोगों का कहना है कि पहले ही डेंगू सहित अन्य प्रकार के बुखार से लोग बेहद परेशान है। ऐसे में यदि सफाई नहीं हुई तो अवश्य ही बीमारी फैलने का खतरा बन जाएगा।