फरीदाबाद: सराय के रहने वाले एक व्यक्ति ने गुड़गांव जाने के लिए एक कार वाले से लिफ्ट मांगी। कार चालक ने कुछ दूर जाकर कॉल आने का नाटक किया और कहा कि वह पुलिस से है और उसके ऑफिसर ने बताया है कि 42 लाख की (42 Lakh Loot In Faridabad) लूट हो गई है। यह कहकर आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल, डेबिट कार्ड और एटीएम पिन ले लिया। जब पीड़ित बड़खल में उतरा तो उसे एक लिफाफे में मोबाइल और डेबिट कार्ड दे दिया। आरोपी के जाने के बाद उसने जब लिफाफा खोला तो उसमें मोबाइल तो मिला, लेकिन सिम कार्ड और डेबिट कार्ड नहीं था। कुछ ही देर में ठग ने पीड़ित के खाते से 1.30 लाख रुपये निकाल लिए। सेक्टर-31 थाने में केस दर्ज हो गया है।
अम्बाला निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह भट्ठी वाली गली सराय ख्वाजा में किराये पर रहते हैं। 14 फरवरी की सुबह वह गुरुग्राम में अपने ऑफिस जाने के लिए घर से निकले। सराय पर वह खड़े ही थे, तभी एक युवक उनके बगल में आकर खड़ा हो गया। उसने पूछा कि उन्हें कहा जाना है। पीड़ित ने गुरुग्राम जाने की बात बता दी। फिर कुछ देर बाद एक कार वहां आकर रुकी। जिसमें आगे बैठे 2 युवकों ने भी वही सवाल पूछा। इसके बाद वहां खड़ा युवक और वह पीड़ित गुड़गांव जाने के लिए कार में बैठ गए।
रौब जमाकर ले लिया मोबाइल
दिल्ली-मथुरा हाइवे पर कार चला रहे युवक के पास कोई कॉल आई। चालक ने फोन पर बात करने के बाद बताया कि वह पुलिस से है और पीछे 42 लाख रुपये की लूट हुई है। उसने पीछे बैठे दोनों लोगों का परिचय पूछा और उनकी जेब में रखा मोबाइल व डेबिट कार्ड ले लिया। आरोपी कार चालक ने पीड़ित से उसके एटीएम का पिन भी पूछ लिया। कुछ देर बाद पीड़ित राजेश बड़खल मोड़ पर उतर गए। आरोपी ने उन्हें एक लिफाफे थमा दिया और वहां से चला गया। राजेश ने जब लिफाफा खोला तो उसमें मोबाइल तो मौजूद था, मगर उसमें सिम नहीं था। डेबिट कार्ड की जगह रद्दी कार्ड रखा हुआ था।
बैंक पहुंचने से पहले खाता हो गया साफ
पीड़ित ने बताया कि इसके तुरंत बाद वह अपने बैंक गए। वहां पहुंचने तक आरोपियों ने उनके खाते से 1.30 लाख रुपये निकाल लिए थे। बाद में पीड़ित ने अपना अकाउंट लॉक करवाया। पुलिस ने सेक्टर-31 थाने में घटना के 19 दिन बाद एफआईआर दर्ज की है। सेक्टर-31 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि इस केस में पुलिस को एक बड़ी लीड मिली है। जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।