गीता महोत्सव में SDM वकील अहमद ने सुनाया शानदार भजन

पलवल। सुख के सब साथी-दुख में न कोय, तेरा नाम इक सांचा-दूजा न कोय। इस भजन की भक्तिमय प्रस्तुति देते हुए होडल के एसडीएम वकील अहमद ने भगवान के श्री चरणों की वंदना की। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे गीता के संदेश को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनायें।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के अंतिम दिन समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में होडल के विधायक जगदीश नायर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं एसडीएम वकील अहमद कर रहे थे। गीता के संदेश पर आधारित भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच एसडीएम होडल भी स्वयं को रोक नहीं सके। वे खुद मंच पर चलकर आये और एक भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। उन्हें दर्शकों का भी खूब साथ मिला, जिन्होंने मधुर तालियों के साथ उनके स्वर का साथ दिया। पांडाल में बैठे सभी दर्शक मीठी-मीठी तालियां बजाते हुए भजन को गुनगुनाने लगा।

Advertisement

दूसरी ओर गीता महोत्सव में गीता के प्रचार को भी विशेष रूप से बढ़ावा मिला। इस्कॉन संस्था ने आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाकर गीता की प्रतियों का वितरण किया। उन्होंने गीता की 25 से अधिक छोटी प्रतियां व 20 से अधिक बड़ी प्रतियों की बिक्री की। साथ ही उनकी महिला सदस्यों ने घर-घर जाकर भी गीता की प्रतियों का वितरण किया। जानकारी के अनुसार उन्हें 500 से अधिक प्रतियां गीता महोत्सव की अवधि के दौरान बिक्री करने में सफलता मिली।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *