गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आर0ओ0 प्लाटंस पर सीलिंग की कार्यवाई शुरू

फरीदाबाद। निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद ने गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आर0ओ0 प्लाटंस पर सीलिंग की कार्यवाई भी शुरू कर दी है। इस संबंध में आयुक्त के आदेश पर सभी डिवीजन के कार्यकारी अभियंताओं ने गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आर0ओ0 प्लांट का विवरण एकत्रित कर लिया है जिनको बंद करने तथा उनसे उस दिनांक से जब से ये लगे हुए हैं कमर्शियल चार्जिज लेने के लिए पहले ही आदेश दिए हुए है।

इस श्रृंखला में नगर निगम के बल्लभगढ़ जोन में आज 06 आर0ओ0 प्लाटंस को सील किया, जिसमें 04 प्लांटस सुभाष कॉलोनी, एक आदर्श नगर और एक विष्णु कॉलोनी में स्थित है।

Advertisement

इसके अतिरिक्त बल्लभगढ़ जोन ने 03 इकाईयों को जिन पर करीब 09.32 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है भी सील किया। आयुक्त ने बताया के इस तरह की कार्यवाही लगभग प्रति दिन की जाएगी।

आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि करदाताओं को निगम द्वारा की जा रही कठोर कारवाई से बचने के लिए अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *