फरीदाबाद : आरोपी सिंह राज को 1 दिन के पुलिस रिमांड पूरा होने के उपरांत अदालत में पेश किया गया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनील की टीम ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।
आरोपी द्वारा नाबालिक की हत्या कर कैनाल में फेंके गए शव की तलाश में टीम पहुंची कैनाल।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने जानकारी देते हुए बताया, क्राईम टीम द्वारा एनडीआरएफ की टीम और महिला थाना सै० 16 प्रभारी गीता के साथ आरोपी द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर शव और अवशेष की तलाश की जा रही है।
पुलिस तीनों किशोरियों के शवों को खोजने में जी-जान से जुटी हुई है। पुलिस शवों को खोजने के लिए कई तरह की रणनीति के तहत काम कर रही है। पुलिस शवों का पता लगाने के लिए फरीदाबाद, पलवल, होडल, कोसीकलां और मथुरा तक आगरा नहर के साथ लगने वाले थानों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है। वहीं सभी जिलों की मोर्चरी के शव रजिस्टर भी जांच रही है। ताकि अज्ञात मिले शवों के बारे में जानकारी हासिल हो सके।
पुलिस को अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है। लेकिन पुलिस को उम्मीद है तीन किशोरियों के शव बेशक न मिले लेकिन किसी एक का शव तो जरूर मिलेगा। पुलिस का मानना है कि जिस वक्त आरोपी ने किशोरियों के शव आगरा नहर में डाले होंगे । उसके बाद नहर में तैरते हुए शवों को किसी न किसी थाने की पुलिस ने जरूर बरामद किए होंगे। ऐसे में काफी उम्मीद है कि पुलिस रिकॉर्ड से कुछ न कुछ सबूत जरूर हाथ लगेगा।