फरीदाबाद। अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गांजा उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी के घर से 15.580 किलोग्राम गांजा और बरामद किया गया है। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी देव कुमार को गुडईयर कम्पनी के सामने से गिरफ्तार किया है।
देव कुमार वासी गांव चंदावली बल्लभगढ़ का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि गांजा को दिल्ली में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाता है। आरोपी के घर की जब तलाशी ली गई तो 15 किला 580 ग्राम गांजा और भी बरामद हुआ है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।
Advertisement
Advertisement