कंपनी से लोहा चुराता था सिक्योरिटी गार्ड, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

arrested (1)

फरीदाबाद में फिर से चोरी का और एक मामला सामने आया है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी से लोहा चोरी करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने गिरफ्तार किया। चोरी की कई आधारों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया था। साथ ही पूछताछ भी की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका एक साथ भी इस काम में उसके साथ शामिल था। पुलिस ने उसे जल्दी गिरफ्तार करने की बात कही है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवीण है जो यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल संतोष नगर बाईपास, फरीदाबाद में रह रहा था। 21 जुलाई को सेक्टर 31 थाने में चोरी की धाराओं के अंतर्गत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने कंपनी से लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता योगेश ने बताया कि वह मैकेंसी ऑटोमेटिव नामक कंपनी में कार्यरत है जो डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में स्थित है।

Advertisement

ऐसे गिरफ्तार हुआ लोहा चुराने वाला आरोपी

योगेश ने आगे बताया कि उसकी कंपनी से लोहे की क्लच प्लेट, RIVIT, RDF सहित करीब 70 हजार का सामान गायब है जिसमें उन्होंने चौकीदार परवीन पर शक जाहिर किया। उन्होंने बताया कि प्रवीण कंपनी नहीं आया है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को संतोष नगर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लोहे के समान के 7 पैकेट RIVIT के बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसमें उसका एक साथी और शामिल है जो कासगंज का रहने वाला है और उसके साथ कमरे पर रहता था। पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *