पलवल। चांदहट थाना क्षेत्र में बैंक के काम से आई विधवा महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक नामजद व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चांदहट थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि पीड़िता 21 अक्तूबर की दोपहर को मोहना गांव स्थित बैंक में आई थी। वापसी में बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान मोहना गांव निवासी भारत बाइक से आया और महिला से घर छोड़ने की बात कही। पीड़िता बाइक पर बैठ गई।
रास्ते में आरोपी किसी बहाने से उसे खेतों में ले गया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। आरोपी के दो अन्य साथी भी वहां पहुंच गए। तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।