Share market फरीदाबाद में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 28 लाख की धोखाधड़ी का मामला

cyber crime

Share market साइबर अपराध के बढ़ते मामलों में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 28.49 लाख रुपये की ठगी की गई। घटना से संबंधित एफआईआर थाना सेंट्रल नंबर-17 में दर्ज की गई।

Share market घटना का विवरण

Share market शिकायतकर्ता आनंद कुमार निवासी सेक्टर-98, फरीदाबाद ने बताया कि 20 फरवरी 2024 को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप “401 Evercore Stock Pull Up Group” में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शेयर खरीदने और बेचने से मुनाफे की बात की गई।

Advertisement

इसके बाद आरोपियों ने उन्हें 28,49,000 रुपये निवेश करने के लिए राजी कर लिया। रकम शिकायतकर्ता ने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की, जिनमें 2,79,900 रुपये और 50,000 रुपये के लेनदेन शामिल हैं। शिकायतकर्ता को मुनाफे का लालच देकर यह ठगी की गई।

Speech bubbles for comment and reply concept flat vector illustration of young people using mobile smartphone and tablets for texting and communicating on networks. Guys and women sitting on bubbles

पुलिस कार्रवाई

मामले में धारा 420 और 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी के रूप में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) जावेद खान को नियुक्त किया गया।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। ठगी से जुड़े बैंक खातों और व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *