Share market साइबर अपराध के बढ़ते मामलों में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 28.49 लाख रुपये की ठगी की गई। घटना से संबंधित एफआईआर थाना सेंट्रल नंबर-17 में दर्ज की गई।
Share market घटना का विवरण
Share market शिकायतकर्ता आनंद कुमार निवासी सेक्टर-98, फरीदाबाद ने बताया कि 20 फरवरी 2024 को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप “401 Evercore Stock Pull Up Group” में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शेयर खरीदने और बेचने से मुनाफे की बात की गई।
इसके बाद आरोपियों ने उन्हें 28,49,000 रुपये निवेश करने के लिए राजी कर लिया। रकम शिकायतकर्ता ने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की, जिनमें 2,79,900 रुपये और 50,000 रुपये के लेनदेन शामिल हैं। शिकायतकर्ता को मुनाफे का लालच देकर यह ठगी की गई।

पुलिस कार्रवाई
मामले में धारा 420 और 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी के रूप में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) जावेद खान को नियुक्त किया गया।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। ठगी से जुड़े बैंक खातों और व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी जुटाई जा रही है।