फरीदाबाद। नीलम-बाटा रोड पर 10 नवंबर को एसी नगर निवासी मुस्ताक की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरुण उर्फ अन्ना है। वह गांव डाबरा दादरी यूपी का निवासी है।
आरोपी यहां डबुआ में रहता है। मुस्ताक के ऊपर गोली चलाने में वह शामिल था। आरोपी चोरी, मारपीट जैसे छोटे-मोटे मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है। आरोपी से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद की जानी है। वहीं दूसरे शूटर के बारे में भी क्राइम ब्रांच उससे जानकारी जुटाएगी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी विनोद बिधूड़ी को सात दिन की रिमांड पर ले रखा है।
Advertisement
Advertisement