फरीदाबाद । क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने छात्रा की हत्या के मामले में उसके पिता के दोस्त सुरक्षा गार्ड सिंहराज को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ उसे शनिवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान उससे हत्या के कारणों के अलावा वारदात में इस्तेमाल कपड़ों और साक्ष्यों को जुटाया जाएगा।
31 दिसंबर की रात मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस थाना ओल्ड में उसके लापता होने की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। 5 जनवरी को आरोपी ने फोन करके युवती के परिजनों को बताया कि उसने युवती की हत्या करके उसका शव सेक्टर 17 नहर पुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बताए गए स्थान से युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए आरोपी के गिरफ्तार होने तक शव ले जाने से इंकार कर दिया। इससे पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। 22 घंटे बाद ही पुलिस अधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के बाद परिजन छात्रा का शव ले जाने पर राजी हुए।
एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने इस मामले में जांच के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को जिम्मेदारी सौंपी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने घटना के आठ दिन बाद आरोपी को वजीरपुर मास्टर रोड से काबू किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में जसाना निवासी 54 वर्षीय आरोपी सिंहराज ने बताया कि वह सिटी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करता है। युवती पलवल जिले की रहने वाली है और भूपानी में उसका ननिहाल है जहां वह काफी समय से अपने नाना नानी के पास ही रह रही थी। आरोपी व युवती के नाना-नानी करीब 10 साल से एक दूसरे को जानते थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी प्रारंभिक पूछताछ में यही खुलासा किया है कि उसने अपना राज खुलने के डर से युवती की हत्या कर दी थी। फिर भी पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ में जुटी है।
अभी तक हुई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने काफी समय पहले युवती से छेड़छाड़ की थी। इसके बाद उसे कुछ पैसे देकर उसका चुप करा दिया था। युवती उससे अक्सर पैसे की मांग करती रहती थी। इसके चलते उसने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी। वारदात के दिन आरोपी को इस बारे में पता था कि युवती अपने मौसी के यहां गई है। युवती ने उसे मौसी के घर से निकलते ही कॉल किया था।
आरोपी सिंहराज ने उसी समय उसके हत्या की साजिश रच ली और एक कपड़ा युवती का गला घोंटने के लिए ले लिया। 31 दिसंबर को जब युवती ओल्ड सब्जी मंडी से ऑटो में बैठकर चली तो आरोपी ने उसे 17-18 के चौक पर बुला लिया। वहां से आरोपी युवती को साइकिल पर बैठाकर नहर के पास झाड़ियों में ले गया और वहां पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन अपने साथ लेकर फरार हो गया।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर इस हत्याकांड में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा, मृतक पीड़िता को न्याय, परिजनों को संरक्षण व आर्थिक मदद करने की मांग की है। आजाद ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सरकार की कानून व्यवस्था की नाकामी के चलते दलित बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद दोनों आंखें निकालकर यह जघन्य अपराध किया है।
पुलिस का बयान
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच की आवश्यकता है। इसलिए मामले की जांच एसीपी क्राइम द्वारा की जा रही है। आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ पूरी होने पर साक्ष्यों सहित प्रेस वार्ता में खुलासा किया जाएगा। दुष्कर्म की जांच के लिए सैंपल एफएसएल को भेजे गए हैं।