फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा द्वारा एसीपी मुजेसर दलबीर सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी अनिल सिंह व महिला थाना, सेक्टर-16 प्रभारी इंस्पेक्टर गीता सहित एसआईटी टीम गठित की गई थी जिसमें वैज्ञानिक पहलू पहलू व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने करने के निर्देश दिए गए थे ।
आरोपी सिंह राज को 22 वर्षीय युवती की हत्या व छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश के अन्य 2 मामलों में जांच पूरी करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी जस्मीन शर्मा की अदालत में 450 पन्नों का विस्तृत आरोप-पत्र दायर कर दिया। पुलिस रिमांड में पूछताछ करने पर फरीदाबाद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हत्या,चोरी और फ्रॉड की 7 घटनाओं में आरोपी के संलिप्त होने की बात सामने आई है। संबंधित थानों में इन मामलों का शिकायत दर्ज कर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी सिंहराज की क्राइम कुंडली को देखते हुए पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोडा ने एसआईटी टीम गठित की थी। एसआईटी टीम ने जांच के दौरान आरोपी पर हत्या,चोरी और फ्रॉड की घटनाओं के 7 मुकदमों का खुलासा किया है। आरोपी ने वर्ष 1986 में हत्या की घटना, 1991 ,1992 में चोरी की 3 घटनाओं, 2015 में धोखाधड़ी की, थाना सेक्टर-17 के क्षेत्र में छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर गला दबाकर 3 नाबालिग लड़कियों की हत्या कर शव नहर में फेंकने की घटनाओं को अंजाम दिया था।