बल्लभगढ़ 13 फरवरी। कल्पना चावला सिटी पार्क में एक पक्ष के लोगों को कब्ज़ा मिलने के बाद शहर के लोगों में रोष है। इस मामलें में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक अपनी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुऐ हैं ।इन्हे जनता की परेशानी से कोई लेना – देना नहीं है । ये कहना है पूर्व पार्षद जगन डागर का उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं और ये ही इसे सुलझाने का दावा कर रहे हैं।
दरअसल ये दोनों ही बल्लभगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं । इन्हें जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नही है ये तो जनता से जुडे मामले पर भी राजनीति कर रहें है । यदि पूर्व विधायक इस मामले पर अपने समय में ठीक ढंग से पैरवी करती तो आज ये नौबत नहीं आती और वर्तमान विधायक की भी इस मामले में भूमिका ठीक दिखाई नही दे रही है ।
ये लोग केवल जनता की भावनाओं को भडका कर अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं ।श्री डागर ने कहा कि इस मामलें में परिवहन मंत्री को सुप्रीम कोर्ट के आदेश और क्षेत्र की जनता दोनों के ही हितों को ध्यान में रखते हुऐ समाधान करना चाहिए। इस मामलें में किसी भी बैर भाव और राजनैतिक दुशमनी से उपर उठ कर बल्लभगढ़ की जनता के लिए काम करना चाहिए।
सिटी पार्क को बचाना चाहिए। सरकार के लिए कोई भी मामला मुश्किल नही होता । यदि उनकी नियत ठीक हो। इस मामलें में जिसकी मिलकियत है उसे भी नुकसान न हो और सिटी पार्क भी बचा रहे । इस मामलें को भाजपा सरकार को प्राथमिकता पर रख कर हल करना चाहिए । यदि जल्दी ही इस समस्या का कोई हल नहीं निकला तो हम गांव- गांव में जा कर महापंचायत करेंगें । और सिटी पार्क को बचाएंगे ।