तेज रफ्तार ट्रक ने ली बेटे की जान, पिता ने की इंसाफ की मांग

death

हरियाणा के फरीदाबाद में एक्सीडेंट से जुड़ा एक मामला सामने आया है। कबाड़ बीनने वाले मुकेश नाम के एक व्यक्ति के तीनों बच्चे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में मुकेश के बेटे राज की मौत हो गई। वहीं, दोनों बेटियां मुस्कान और दीपांक्षी बुरी तरह से घायल हो गईं। इस वक्त दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआऱ दर्ज कर ली है।

पुलिस को दर्ज करवाई गई एफआईआर में बासा थाना हसन पुर जिला पलवल हाल झुग्गी हनुमान मंदिर सेक्टर-58 के रहने वाले मुकेश ने बताया कि 13 अगस्त के दिन उनके साथ कबाड़ बीनने वाला लड़का राहुल रेहड़ी लेकर झुग्गी की ओर जा रहा था। उसी रेहड़ी पर बैठकर मुकेश के बेटे राज, दोनों बेटियां मुस्कान-दीपांक्षी और एक लड़का तोहिद भी झुग्गी की ओर आ रहे थे।

Advertisement

एक ही झटके में सबकुछ हुआ बर्बाद

तभी एक ट्रक तेज रफ्तार के साथ उनकी ओऱ आया और रेहड़ी पर सीधी टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में बेटा राज औऱ उनकी बेटियों मुस्कान और दीपांक्षी को काफी चोट लगी। वहीं, इस टक्कर में तोहिद घायल होने से बच गया। वहां मौजूद राहगीरो ने सभी को इलाज के लिए बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टर ने उनके बेटे राज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राहुल और मुकेश की बेटी मुस्कान को सफरदजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। जहां पर उनका इलाज अभी चल रहा है। मृतक बेटे राज के पिता मुकेश पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद इस वक्त पुलिस से कर रहे हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *