फरीदाबाद: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा हाल ही में संपन्न मंडल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं 2021 के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 8 नवंबर से फरीदाबाद के मानव रचना विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा के द्वारा की जाएगी। वहीं विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता व विधायक नयनपाल रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की मेजबानी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री के द्वारा की जाएगी।
बता दें कि पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद अपने 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती का उत्सव मना रही है। इस मौके को खास बनाने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद पूरे प्रदेश भर के कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। इन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं 2021 के अंतर्गत 8 नवंबर को फरीदाबाद में पूरे प्रदेश भर से लगभग 16 सौ 30 प्रतिभागी शिरकत करेंगे।
जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष व जिला उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं 2021 की शुरुआत 8 नवंबर को फरीदाबाद जिले से की जाएगी। इसी कड़ी में 9 नवंबर को जिला कैथल, 10 नवंबर को जिला पानीपत व 11 नवंबर को जिला हिसार में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूर जिलों से आए प्रतिभागियों, अध्यापकों व अभिभावकों के लिए ठहरने व खान पान की उचित व्यवस्था भी की गई। बच्चों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा गया है।जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मानव रचना विश्वविद्यालय में वहां की तैयारियों के विषय पर मानव रचना प्रशासन के साथ मीटिंग की।
Advertisement