महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत पर राज्यमंत्री नागर ने बांटी मिठाई

भतौला स्थित कार्यालय पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूमे

फरीदाबाद। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व उपचुनाव में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत पर प्रदेश के राज्यमंत्री राजेश नागर के ग्रेटर फरीदाबाद के भतौला कार्यालय पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इसे लेकर इलाके से सैकडों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता राज्यमंत्री राजेश  नागर को बधाई देने उनके कार्यालय पहुंच गए। जहां खुशी से झूमे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गले लगाकर जीत की बधाई दी।

इस मौके पर भाजपा जिन्दाबाद,नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारो से पूरा  वातावरण भाजपामय हो गया। कार्यकताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर इस जीत की बधाई दी। इस मौके पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा सरकार पर विश्वास जताया है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा।

Advertisement

इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतूत्व व मागदर्शन को जाता है। महाराष्ट्र की जनता धन्यवाद की पात्र है जिन्होनें विपक्षी पार्टियों को आईना दिखाकर दोबारा भाजपा को गले से लगाया है ताकि देश के साथ साथ महाराष्ट्र भी तरक्की कर सके। नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिशाहीन हो गई है, कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी सबके सामने है, जिने लोगों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है, वह लोग अब पछता रहे हैं जो अब भाजपा के साथ खड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में भाजपा पार्टी ही देश और प्रदेश का विकास करेगी।  भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास जिसे जनता अच्छी तरह जान चुकी है तभी तो जनता ने विपक्षी पार्टियों को करारा जबाव दिया है। प्रदेश में सदस्यता अभियान में जिस तरह जनता भाजपा में शामिल होकर रूचि दिखा रही है, उससे साफ जाहिर है कि अब देश व प्रदेश में भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो देश की जनता का भला करेगी। इस दौरान राज्यमंत्री राजेश नागर ने इलाके से आए सैकडों लोगों की अपने कार्यालय पर उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही निदान किया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *