बल्लभगढ़। सुभाष कॉलोनी में शनिवार देर शाम 22 साल की एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण वह अपने पति से मायके जाने की जिद्द कर रही थी, जबकि उसका पति मकर संक्रति पर ले जाने के लिए राजी था। बहराल, पुलिस ने मृतका की मां को सूचित कर दिया है अब पुलिस उनके बयान का इंतजार कर रही है।
सुभाष कॉलोनी निवासी रोहित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसकी शादी एक साल पहले रंजना निवासी झांसी के साथ हुई थी। सबइंस्पेक्टर ओमवीर ने बताया कि रंजना अपने पति से मायके जाने की जिद्द कर रही थी, जबकि रोहित ने उसे भरोसा दिलाया कि वह मंकर संक्रति पर उसे उसकी मां से मिलवा लाएगा।
बावजूद इसके रंजना नहीं मानी और उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को बी.के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और रंजना की मां के आने का इंतजार है और उनके बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।