फ़रीदाबाद : सेक्टर 2, बल्लाबगढ़ में परचून की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने क़र्ज़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। दुकानदार ने मारने से पहले एक सूयसायड नोट भी लिखा है, जिसमे आत्महत्या के लिए छ लोगों को दोषी ठहराया है।
बल्लाबगढ़ सेक्टर 2 निवासी विपिन यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता सुरेंद्र कुमार यादव नाहर सिंह कॉलोनी सेक्टर 3 में एक परचून की दुकान चलाते हैं। 15 अप्रैल को रात के करीब 10 – 11 बजे के बीच आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद उनके द्वारा लिखा गया एक पत्र बरामद हुआ, जिसमे उन्होंने अपनी आत्महत्या के पीछे संदीप शर्मा, उसके दोस्त पंकज, नितिन जेवैलेर्स, मनोज मथुरा, खुराना सेक्टर 3 व संजीव का नाम लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ये सभी लोग दुकान पर आकर बार बार उनको धमकाते थे ओर पैसे की माँग करते थे। इनके बार बार पैसे माँगने एवं बेज़्ज़ती से परेशान होकर सुरेंद्र यादव ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान एवं सूयसायड नोट के आधार पर उपरोक्त सभी के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
मामले में आरोपी बनाए गए संदीप शर्मा ने बताया कि उनका सुरेंद्र यादव से कोई लेन देन फ़िलहाल नही था। सुरेंद्र यादव ने उनसे फ़रवरी 2023 में दुकान 3.5 लाख रुपए में ख़रीदी थी। जिसमे 50 हज़ार उन्होंने ऑनलाइन मार्च 2023 में डाल दिए थे ओर बाक़ी पेमेंट के लिए एक महीने का समय लिया था। इसके बाद उन्होंने पेमेंट देने में आना कानी ज़रूर की थी, लेकिन उनके भाई एवं दुकान का सौदा कराने वाले पंकज की मदद से अप्रैल से मई तक पेमेंट का भुगतान हो गया था। उसके बाद से मेरा इनसे कोई लेना देना नही है।
वहीं, आरोपी मनोज निवासी मथुरा ने बताया की मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं, मैं तो सुरेरणदर यादव को जनता तक नही।