Sumit Gaur : नगर निगम चुनावों के मेनिफेस्टो को लेकर सुमित गौड़ के कार्यालय पर हुई चर्चा

Sumit Gaur

Sumit Gaur : फरीदाबाद नगर निगम चुनावों के मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह मीटिंग कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय में हुई, जिसमें कांग्रेस नगर निगम मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य शामिल हुए। इस मीटिंग में जिले के सहप्रभारी रोहताश बेदी की देखरेख में चर्चा की गई।

मीटिंग में क्या हुआ Sumit Gaur

बैठक में प्रमुख कांग्रेसी नेताओं ने अपने विचार साझा किए। इसमें बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संजीव चौधरी, पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र चपराना और अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान नगर निगम चुनावों को लेकर विभिन्न सुझाव रखे गए।

Advertisement

सहप्रभारी रोहताश बेदी ने सभी कार्यकर्ताओं से नगर निगम चुनावों के लिए पूरी तत्परता से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर उम्मीदवार को जिताने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

मेनिफेस्टो में शामिल प्रमुख सुझाव Sumit Gaur

मेनिफेस्टो में फरीदाबाद के लिए कई अहम सुझाव शामिल किए गए, जैसे कि:

Advertisement
  • साफ एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था
  • कचरा मुक्त फरीदाबाद
  • सीवर और ड्रेनेज सिस्टम की पूरी व्यवस्था
  • गड्ढा मुक्त सड़कों का निर्माण
  • ट्रामा सेंटर और सिटी बस सर्विस की सिफारिश
  • सोलर लाइट्स और जाम मुक्त शहर की योजना
  • कम्युनिटी सेंटर और ओल्ड एज सेंटर का निर्माण
  • हर वार्ड में ग्रीवेंस कमेटी बनाना
  • अवैध निर्माण पर रोक और पौधारोपण को बढ़ावा देना

पार्टी की योजना

इस बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनावों में जनता के मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाएगी। साथ ही, पार्टी का उद्देश्य फरीदाबाद में कांग्रेस की छोटी सरकार बनाने का है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *