फरीदाबाद। 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प म्मेला देखने जाने वाले घर बैठे ही टिकट के साथ पार्किंग की बुकिंग भी ऑनलाइन कर सकेंगे। मेला परिसर में कितनी भीड़ है और किस पार्किंग में जगह है या नहीं, यह सब एक ऐप पर उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन टिकट और पार्किंग बुकिंग करने वालों को पार्किंग से मेला परिसर तक फेरी व्यवस्था निशुल्क मिलेगी।
सूरजकुंड मेला प्राधिकरण जल्द ही इसके लिए एक ऐप जारी करेगा। मेला परिसर अगले 15 दिन में सज-धजकर तैयार हो जाएगा।
यह जानकारी रविवार शाम को आयोजित पत्रकार वार्ता में सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन एवं हरियाणा पर्यटन निगम के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेले का आयोजन इस बार 19 मार्च से 4 अप्रैल तक रहेगा और मेले का समय दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक होगा। रात्रि 9.30 बजे तक ही अंतिम प्रवेश मिल सकेगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
मेला परिसर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों की जद में रहेगा और करीब 2500 पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। डीसीपी मुख्यालय नितिश अग्रवाल पुलिस की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान नोडल अधिकारी हैं। मेला स्थल पर दो अतिरिक्त डिस्पेंसरी और आठ एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। मोबाइल एटीएम व विदेशी मुद्रा बदलने की सुविधा और अस्थाई डाकघर भी स्थापित किया जाएगा। मेला क्षेत्र की ड्रोन से मैपिंग करवाई जा रही है।
इस मौके पर मंडलायुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के एमडी नीरज कुमार, उपायुक्त जितेंद्र यादव, मेला अधिकारी राजेश जून समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।