स्विफ्ट तथा वरना गाड़ी से ले जा रहे थे 58 पेटी देशी शराब

जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरुण उर्फ निक्कू तथा लोकेश का नाम शामिल है। आरोपी अरुण फरीदाबाद के मिर्जापुर तथा आरोपी लोकेश सागरपुर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दयालपुर के मोहन रोड पर स्थित एक खाली प्लॉट से दोनों आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू कर लिया।

आरोपियों के पास दो गाड़ियों में 58 पेटी अवैध देशी शराब मस्ताना बरामद की गई जिसमें स्विफ्ट गाड़ी में 38 पेटी तथा वरना गाड़ी में 20 पेटी पाई गई। अवैध शराब और वारदात में प्रयोग गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ

Advertisement

अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी चुनाव के समय में आसपास के ठेकों से शराब इकट्ठी करके खुले में बेचकर मुनाफा कमाने के लालच में शराब लेकर आए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *