फरीदाबाद। ग्लोबल फ्रेम आर्ट के बैनर तले बन रही हिन्दी व भोजपुरी फिल्म तेरे इश्क में पागल की शूटिंग आज ग्रेटर फरीदाबाद स्थित वल्र्ड स्ट्रीट की विभिन्न लोकेशनों पर की गई। फिल्म के निर्माता प्रदीप गुप्ता, डायरेक्टर संतोष वर्मा, कास्टिंग डायरेक्टर संजीव सांवरिया ने बताया कि यह उनकी तीसरी फिल्म है।
इस फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ डबुआ कालोनी सैक्टर-50 स्थित भोजपुरी अवधी समाज में हुआ। अब यह शूटिंग वल्र्ड स्ट्रीट की विभिन्न लोकेशनों पर फिल्माई जाएगी। इसके बाद दिल्ली, गाजियाबाद, नोएड़ा तथा गुरूग्राम की लोकेशनों फिल्म शूट की जाएगी।
डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिस आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते है। इस फिल्म में दिल्ली एनसीआर के नए कलाकारों को मौका दिया गया है। साथ ही जल्द ही इसका म्यूजिक रिलीज किया जाएगा। साथ ही यह फिल्म अप्रैल माह तक रिलीज हो जाएगी।
इस फिल्म में मुख्य कलाकार अशोक डी स्टार, हरीश शर्मा, मुख्य नायिका साहिबा पीरानी, सीमा सिंह, हेमा, नेहा, योगिता मौर्य, प्रीत कौर शामिल है।