बदमाशों का फरीदाबाद में आतंक, हफ्ता वसूली के नाम पर की दादागिरी

हरियाणा के फरीदाबाद में लगातार अपराध अपने पैर पसारते हुए दिखाई दे रहा है। एक से बढ़कर एक अपराध से जुड़े कई मामले सामने आते हुए नजर आ रहे हैं। हफ्ता वसूली के संदर्भ में एक ऐसा मामला हाल ही में सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर में एक दुकानदार के पास दो व्यक्ति स्कॉर्पियो कार में उतरकर आए और उससे हफ्ता वसूली करने लगे। जब उस शख्स ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसकी दुकान को नुकसान पहुंचाया गया।

पुलिस से की गई शिकायत में शिव शारदा कॉलोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले विकास सिंगला ने बताया कि उनकी मैन बाजार में बस स्टैंज पर अमित सिंगला कोलड्रिक स्टोर के नाम से दुकान है। वहां पर रात के वक्त एक काली रंग की स्कॉर्पियो कार आई, जिसमें से दो लड़के बाहर उतरे। उन दोनों ने कहा कि रात को दुकाना खोलगा तो उन्हें हफ्ता देने पड़ेगा, लेकिन जब ऐसा करने से उन्होंने (विकास) ने मना किया तो गुस्से में उन दोनों लड़कों ने मारपीट करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं स्कॉर्पियो कार के जरिए दुकान में तोड़फोड़ भी की। उस दौरान कार का नंबर भी मौजूद नहीं था। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाना बेहद जरूरी है।

Advertisement

इन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीसी की धारा 323, 34, 384, 427,452 और 506 के तहत इस मामले को दर्ज कर लिया गया है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया हो। इससे पहले वो भी ये काम कर चुके हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *