फरीदाबाद में अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं। दिन हो या फिर रात चोर चोरी करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। फरीदाबाद के एक घर से करीब 1.50 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली गई है। रात के वक्त ये चोरी की घटना हुई है।
दरअसल इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाते हुए संजय कॉलोनी सेक्टर 23 मुजेसर की रहने वाली स्नेहलता ने बताया कि सुबह 5 बजे जब वह सो कर उठी तो उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ है। मेन गेट के साथ वाले कमरे में रखी अलमारी का कुछ सामान बाहर और कुछ बैड पर बिखारा हुआ था। जब अलमारी चेक की गई तो पता चला कि उसमे से एक सोने की चैन, 4 अंगुठियां, 2 लोकेट, 1 कान की बाली, 1 कान की झुमकी और चांदी की पायल गायब थी।
छत से घर के अंदर घुसा चोर
आगे एफआईआर में स्नेहलता ने बताया कि चोर रात के वक्त मकान की बनी छत की दीवार कूदकर जिने से उतरकर घर के अंदर घुसकर सारा सामान चोरी करके ले गया है। स्नेहलता ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उनकी चोरी हुई ज्वेलरी उन्हें जल्द मिल सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी मकान से कीमती ज्वेलरी चोरी हुई हो। इससे पहले भी फरीदाबाद में ऐसा हो चुका है।