फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 ने पर्वतीय कॉलोनी में अपने घर के दरवाजे पर खड़े दो चचेरे भाइयों पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को फरार आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पलवल के डकोरा गांव निवासी पवन के रूप में हुई है। आरोपी पर पलवल में दो मामले दर्ज हैं। आरोपी पहले भी जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपी से कट्टा बरामद कर लिया है।
बता दें कि 22 अक्टूबर को सारन थाना पुलिस ने पर्वतीय कॉलोनी निवासी सोनू की शिकायत पर आरोपी और उसके साथी पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया था।
21 अक्टूबर की रात को पीड़ित और उसका चचेरा भाई श्रवण अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे। उसी दौरान वहां पीड़ित के एक अन्य चचेरे भाई लोकेश का दोस्त पवन अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर वहां आ पहुंचा था।
वहां आकर पवन ने श्रवण से उसके भाई लोकेश को बुलाने के लिए कहा। श्रवण ने उससे लोकेश से दूर रहने के लिए कहा तो आरोपी ने गोली चला दी थी। निशाना चूकने से दोनों बाल-बाल बच गए थे।