पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के मुंशी से 11.70 लाख रुपए की लूट, फरार हुए आरोपी

फरीदाबाद: पूर्व सहकारिता मंत्री करतार सिंह भड़ाना के क्रशर पर काम करने वाले मुंशी से बदमाशों ने 11.70 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुंशी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव करोली गौतमबुद्धनगर निवासी ज्ञानेंद्र पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के पाली क्रशर जोन स्थित क्रशर पर मुंशी है।

गांव करोली गौतम बुद्धनगर (यूपी) निवासी ज्ञानेंद्र ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह पाली क्रशर जोन से रुपये लेकर मोटरसाइकिल पर करतार सिंह भड़ाना के अनंगपुर स्थित फार्म हाउस पर जा रहा था। रुपये उसने बैग में रखे थे और बैग पीठ पर लटका रखा था। बैग में 11.70 लाख रुपये थे।

Advertisement

गांव अनंगपुर में फार्म हाउस मोड़ पर जैसे ही उसने मोटरसाइकिल धीरे की, वहां पहले से खड़े लड़के ने उसकी पीठ पर लटका बैग खींच लिया। इससे मोटरसाइकिल ने संतुलन खो दिया और वह डगमगा कर गिर पड़ी। ज्ञानेंद्र का पांव मोटरसाइकिल के नीचे दब गया। इतने में एक लड़का और भागकर आया। दोनों लड़के रुपयों से भरा बैग लेकर भाग लिए।

वहां से करीब 30 फुट दूर दो कारें खड़ी थीं। दोनों लड़के कारों में बैठकर रुपये सहित फरार हो गए। बाद में ज्ञानेंद्र साथियों संग उन लड़कों को देखने भी गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बता दें सूरजकुंड पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *