फरीदाबाद। निर्माण कार्य, उद्योग पर पाबंदी के साथ स्कूल बंद रखने के बाद भी स्मार्ट सिटी में वायु प्रदूषण नियंत्रित नहीं हो पा रहा है। पिछले कुछ दिनों थोड़ी राहत मिलने के बाद हवा फिर खराब हो रही है। गुरुवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 334 जबिक बल्लबगढ़ का एक्यूआई 333 दर्ज किया गया। सामान्य से वायु गुणवत्ता सूचकांक सात गुना ज्यादा रहा। हवा कमजोर श्रेणी में बनी रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी बुलेटिन में यह स्थिति सामने आई है। सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता का कहना है कि लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि वायु प्रदूषण का असर लोगों की सेहत खराब कर सकता है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 15 अक्टूबर से लागू ग्रैप पर सरकारी महकमे सही ढंग से अमल नहीं करवा पा रहा है।
खासतौर से रिहायशी इलाकों में चल रहे उद्योग अधिकारियों के लिए चुनौती बने हुए हैं। पिछले दिनों सरूरपुर औद्योगिक इलाके में जलते कूड़े का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद हरियाणा प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी हरकत में आए। लोगों का कहना है कि संबंधित इलाके में रोज कूड़ा जलाया जाता है। इससे आसपास इलाके में काफी वायु प्रदूषण होता है। अनेक बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया हैं। गौरतलब है कि इस इलाके में आसपास काफी रिहायशी इलाका है।