विधायक सीमा त्रिखा ने आज शनिवार को अपना संपूर्ण जीवन माँ भारती की सेवा में समर्पित करने वाले भारत के प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और उनके साथ शहीद हुए देश के 11 वीर सैन्य अधिकारियों व जवानों को कार्यालय के पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत की कमी को पूरा देश भुला नहीं सकता।
देश की 130 करोड़ जनता को उनके इस दुनिया से जाने से बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। देश वीर जवानों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा।
उन्होंने सभी शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रख कर सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा कार्यालय में उपस्थित लोगों ने भी शहीद जनरल बिपिन रावत व अन्य शहीद सैन्य अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विशेष रुप से मेयर सुमन बाला पार्षद जसवंत सिंह पूर्व जनरल तेजवीर सिंह ब्रिगेडियर एन एस मधुर जीपी कैप्टन आई डी शर्मा एचसी मान एयर वोरिअर डी सिंह सुखबीर शर्मा रवि कांत राय हवलदार देवेंद्र तिवारी कमांडर वी एम त्यागी सूबेदार रामभरन सिंह प्रेमचंद गॉड नायब सूबेदार ज्ञान सिंह चीफ पेटी ऑफिसर सुखबीर शर्मा सत्येंद्र पांडे अमित अहूजा कन्हैया गर्ग शालिनी मंगला चमन गर्ग विशाल सचदेवा मूलचंद शर्मा राजवती सुशील सेतिया हरेंद्र भडाना जगजीत बिस्ठ हरीश खटाना कर्मवीर बैंसला ओम प्रकाश मनु सरदार रामफल भारद्वाज अशोक शर्मा अशोक नेहरा जेपी शर्मा संजय अरोड़ा विशंभर भाटिया प्रवीण चौधरी ललित बंसल हिमांशु मिश्रा सुनील भड़ाना आदि मौजूद रहे।