दिसंबर में होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के बारे में उपायुक्त ने दिया दिशा निर्देश

फरीदाबाद। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में दिसम्बर माह की परीक्षाएं गत 12 दिसम्बर से संचालित कर दी गई हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्दे नजर विद्यार्थी विद्यालय में नहीं आते हैं तो ऐसी स्थिति में विद्यालय द्वारा अपने स्तर पर किसी भी ऑनलाइन माध्यम से पेपर लिया जा रहे हैं।

 इनके लिए सभी विद्यालय अपने स्तर पर प्रश्न पत्रों की प्रिंट कॉपी निकाल कर करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए विद्यालय मुखिया विद्यालय में उपलब्ध बजट में से खर्च कर सकते हैं।

Advertisement

 जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि यदि किसी विद्यालय के द्वारा अतिरिक्त खर्च किया जाता है या बजट उपलब्ध नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में खर्च के अनुसार आपके द्वारा बजट की मांग खंड कार्यालय में भेजी जाए। जिस दिन कक्षा का परीक्षा सैट है। उस दिन केवल उसी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाया जाए तथा बाकी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अवकाश दे दिया गया है। विद्यालय मुखिया यह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यार्थी मास्क लगाकर आए तथा उन्हें उचित दूरी पर बिठाया जाए। इसके अतिरिक्त कोविड के संदर्भ में समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है।

 उन्होंने बताया कि सेट एग्जाम के समापन के पश्चात अंको की प्रविष्टि 3 दिन के अंदर अवसर पोर्टल में अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement

 उन्होंने परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा करते हुए बताया कि सुबह 9:00 बजे के बाद विषय अध्यापक ग्रुप में पहला प्रश्न पत्र भेजेंगे। दूसरा प्रश्न पत्र 11 बजे के बाद भेजा जाएगा।  निर्धारित समय में अपनी उसी विषय की नोट बुक में प्रश्न पत्र हल करना है। हल करने के बाद अपने विषय अध्यापक के उसी व्हाट्सएप नम्बर पर अपनी कॉपी का फोटो भेजना है। उन्होंने कहा कि समय और ईमानदारी का पालन करनी है

मोबाइल और इंटरनेट की व्यवस्था भी स्कुलो में कर लें। यदि कोई साथी व्हाट्सएप पर नहीं है तो अपने कक्षा अध्यापक को सूचित करें और उसकी मदद करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका पर नाम, पिता का नाम, कक्षा और रोल नंबर अवश्य लिखें।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *