इंतजार खत्म, मार्च के पहले सप्ताह में तैयार हो जाएगा दो लेन का बड़ौली पुल

फरीदाबाद। आगरा नहर पर बनाए जा रहे दो लेन के बड़ौली पुल की सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां करीब तीन माह से सड़क बनाने का कार्य ठप पड़ा था। अब 10 दिन के अंदर पुल की सड़क तैयार करने की समयसीमा तय की गई है। मार्च के पहले सप्ताह में इस पुल के उद्घाटन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभी यहां सड़क बनाने के लिए पत्थर डालने का काम पूरा हो गया है। फिलहाल रोड रोलर से यहां सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस माह के अंत तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यहां रंग-रोगन का कार्य किया जाएगा। यह काम होते ही पुल के उद्घाटन की तैयारी शुरू हो जाएगी। पूरी तरह से पुल तैयार न होने के बावजूद यहां कुछ वाहन शॉर्टकट के चक्कर में इस पुल से आ-जा रहे हैं। अधिकांश वाहन चालक सेक्टर-आठ पुल या बीपीटीपी पुल से घूमकर जा रहे हैं।

Advertisement

बड़ौली, प्रह्लादपुर और ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस वजह से तीन माह से कुछ वाहन चालकों ने आधे-अधूरे पुल का प्रयोग शुरू कर दिया था। बड़ौली गांव निवासी अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य दिसंबर माह में ही पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन ठेकेदार धीमी गति से इस पुल का निर्माण कार्य कर रहा है। 2013 से इस पुल के निर्माण की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब जाकर यह पुल तैयार होने को आ रहा है। ठेकेदार को तेजी से काम करने की जरूरत है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *