फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के लिए लगाए जाने वाले उपकरण की हो रही चोरी की वारदात थम नहीं पा रही हैं। शनिवार को भी इस तरह का एक मामला सारन थाना इलाके में सामने आया। जब चोरों नेप्याली चौक के पास स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी चोर लाखों रुपये के उपकरण चोरी कर ले जा चुके हैं।
मुजेसर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक संजय कालोनी टी-प्वाइंट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के उपकरण चोरी हो गए हैं। चोरों ने यहां से कैबिनेट बाक्स तोड़कर अंदर से नेटवर्क स्विच, बैट्री व यूपीएस चोरी कर लिए। लगातार चोरी होने से स्मार्ट सिटी के अधिकारी बेहद परेशान हैं। पिछले छह महीने में चोर 22 स्थानों से सीसीटीवी कैमरों की बैट्री सहित अन्य सामान चोरी कर चुके हैं।
स्मार्ट सिटी के उप महाप्रबंधक शिशिर की शिकायत पर इस संबंध में सेक्टर-8 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। चोरों ने 100 से अधिक बैट्री, यूपीएस और नेटवर्क स्विच चोरी किए हैं। बदमाशों पर निगाह रखने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। अभी 500 से अधिक और लगने हैं।