thefts दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

thefts दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाली एक शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान इमरान उर्फ सावेज (27), सहजाद (22) और आरिफ (29) के रूप में हुई है। इनमें से इमरान और आरिफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के बेहटा हाजीपुर गाँव के रहने वाले हैं, जबकि सहजाद नूंह जिले के उदाका गाँव का निवासी है। इमरान फिलहाल जीवन नगर पार्ट-2, मुजेसर, फरीदाबाद में रह रहा था।

thefts कैसे पकड़े गए आरोपी?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह गैंग प्रतापगढ़ पुल, सेक्टर-56 के पास मौजूद है। इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

thefts चोरी की वारदातों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 12/13 फरवरी की रात को उन्होंने टाउन नंबर 2 स्थित मैटल ब्रास और कॉपर की दुकान के शटर तोड़कर चोरी की थी। इसके अलावा, 8/9 फरवरी की रात को भी इन्होंने NIT 1 के सी-ब्लॉक में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी किया था।

तकनीक का दुरुपयोग: किराए की गाड़ी से देते थे वारदात को अंजाम

Advertisement

जांच में यह भी सामने आया कि यह गैंग चोरी करने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए गाड़ियाँ किराए पर लेता था। वारदात के दौरान आरोपी खुद ही गाड़ी चलाते थे ताकि किसी को उन पर शक न हो।

गिरफ्तारी के पीछे पुलिस की रणनीति

इस बीच, पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। इसके तहत अन्य चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Advertisement

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी आए सामने

आरोपी आरिफ पर पहले से कई लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं।

Advertisement

वह गाजियाबाद पुलिस द्वारा ₹25,000 का इनामी अपराधी रह चुका है।

इमरान भी चोरी और लूट की वारदातों में शामिल रहा है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *