फरीदाबाद। चोरों ने सेक्टर-23 ए के एक मकान से अलमारी का ताला तोड़कर बहन की शादी के लिए खरीदे गए हजारों रुपयें की साड़ी समेत कीमती वस्त्र चोरी कर लिए। चोरी के वक्त घर में जाग पड़ने से घर में घुसे चोर पहली मंजिल से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-23 ए निवासी सन्तोष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मछली मार्किट सेक्टर 22 में मोबाइल फोन ठीक करने व बेचने का काम करता है । 10 दिसंबर को उसकी बहन की शादी है। इसे लेकर घर में शादी की तैयारी चल रही हैं। इसके चलते कपड़े समेत काफी सामान खरीदा भी जा चुका है। 3 दिसंबर की तड़के करीब 2 बजे परिवार वाले नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। अचानक कमरे का दरवाजा तोङने की कोशिश करने की आवाजें सुनाई दी।
इसके बाद उसने अपने परिवार वालो को जगाते हुए शोर मचा दिया। शोर सुनते ही लोगों को आते देख चोर पहली मंजिल की छत से कूदकर भाग गए। चोरों की संख्या करीब 5-6 बताई गई है। परिवार वालों ने देखा तो उनकी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। शादी के लिए की गई कपङो की शापिंग में से बैड पर रखे कपङों मे से 3 लहंगे, 4 सुट व करीब 30 से 35 साङिया गायब मिली । उन्होंने शक जाहिर किया चोरी करने घर में घुसे लोग सभी कपङे चोरी करके ले गए हैं । इन सभी कपङों की कीमत करीब 40-50 हजार रुपये हैं । पुलिस ने संतोष कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।