फरीदाबाद: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शहर की बिल्डर कॉलोनी में बिजली कनेक्शन देने की नई नीति लाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से फरीदाबाद की सोसाइटी में लंबे समय से नियमित बिजली की मांग कर रहे लोगों में एक उम्मीद जगी है साथ ही सबके भी चेहरे खिल उठे हैं। जानकारी के लिए बता दें इस नीति के बनने से शहर में ग्रेटर फरीदाबाद समेत 50 से अधिक सोसाइटी में बसने वाली लाखों की आबादी को इसका सीधा फायदा होगा।
ग्रेटर फरीदाबाद दिन पर दिन तेजी से विकसित हो रहा है। यहां अब तक 30 से अधिक सोसाइटी विकसित हो चुकी हैं। इनमें सवा लाख से अधिक की आबादी बस चुकी है। आने वाले कुछ समय बाद यहां चल रहे विभिन्न बिल्डर के प्रोजेक्ट में 50 से अधिक सोसाइटी विकसित हो जाएंगी। इसके बाद यहां आबादी और भी अधिक बढ़ जाएगी। जिला नगर योजनाकार की ओर से तैयार योजना पर गौर किया जाए तो वर्ष 2031 में ग्रेटर फरीदाबाद की आबादी 18 लाख 86 हजार हो जाएगी।
2011 की जनगणना के अनुसार फरीदाबाद की आबादी लगभग 17 लाख थी। अनुमान के अनुसार 2021 तक यह आबादी 24 लाख 38 हजार होगी। बिजली निगम से जुड़े सोसाइटी के लोगों का मानना है कि एक सोसाइटी में औसतन 5 से लेकर 10 मेगावाट बिजली की जरूरत है, इस लिहाज से 50 सोसाइटी विकसित होने तक ग्रेटर फरीदाबाद को 500 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। इसी लिहाज से बिजली निगम की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली घर बनाए जाएंगे। बिजली कनेक्शन देने की इस नई पॉलिसी से बिजली की यह मांग और अधिक बढ़ जाएगी।
सेक्टर 78 में 220 केवी का बिजली घर बन रहा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिल्डर कॉलोनी के लिए जल्द नीति बनाने की बात कही है। इससे ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी में नियमित बिजली कनेक्शन की उम्मीद जगी है। इस नीति के बनने से शहर में 50 से अधिक सोसाइटी को इसका फायदा होगा। ग्रेटर फरीदाबाद के लिए बिजली की मांग को देखते दो बिजली घर बनने हैं। जब तक दोनों बिजली घर शुरू नहीं हो जाते, तब तक बिजली निगम के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति करना आसान नहीं है। ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए एचवीपीएनएल (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड) ग्रेटर फरीदाबाद के लिए सेक्टर 78 में 220 केवी का बिजली घर तैयार कर रहा है। इस बिजलीघर का 60 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण हो चुका है। इसके तैयार होने से ग्रेटर फरीदाबाद को एक बिजली घर मिल जाएगा। इससे गर्मी के वक्त ग्रेटर फरीदाबाद वासियों को काफी हद तक बिजली की किल्लत से मुक्ति मिल जाएगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से इस बिजलीघर को जनवरी माह तक तैयार करवाने का आग्रह कर रहे हैं। ताकि अगले वर्ष गर्मी में आने वाली परेशानी से बचा जा सके। लेकिन हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिकारी अप्रैल माह के अंत तक इस बिजली घर के तैयार होने की बात कर रहे हैं।
2024 तक सेक्टर-89 में बनेगा बिजलीघर
ग्रेटर फरीदाबाद के लिए सेक्टर 89 में भी बिजली घर प्रस्तावित है। इसका अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। पहले इस बिजलीघर का निर्माण सन 2021 तक पूरा हो जाना था। लेकिन किन्हीं वजहों से अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अब हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 2024 तक इस बिजलीघर का निर्माण पूरा करने की रूपरेखा बना रहा है। डीएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार कक्कड़ ने बताया कि ‛सोसाइटी को लेकर सरकार द्वारा बनाई जा रही पॉलिसी के बारे में जानकारी नहीं है। नियमित कनेक्शन के लिए शुल्क जमा करना होता है। जब तक शुल्क जमा नहीं होता, तब तक नियमित कनेक्शन जारी नहीं होता है’
सरकार के कदम को लोगों ने सराहा
बीपीटीपी पार्क फ्लोर दो सेक्टर-76 के प्रधान राजीव भारद्वाज का कहना है कि सरकार का यह सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस घोषणा से सोसाइटी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। बिजली निगम को चाहिए कि जल्द से जल्द इसे कारगर बनाया जाए। बिजली के अभाव में ग्रेटर फरीदाबाद के लोग काफी परेशान हैं। इससे यहां के निवासियों को काफी फायदा होगा। नहर पार विकास मोर्चा के ट्रस्टी रिटायर्ड विंग कमांडर एसएस दुग्गल ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद के लोग बिजली संकट में जी रहे हैं। अभी तक ज्यादातर प्रोजेक्ट में सिंगल प्वाइंट से बिजली कनेक्शन दिए हुए हैं। इससे यहां के निवासी महंगी बिजली लेने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार की इस योजना से यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
जनरेटर की बिजली से छुटकारा मिलेगा
बीपीटीपी डिस्कवरी पार्क के रेजिडेंट अमित गुप्ता ने बताया कि सरकार के इस कदम से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। अब तक बिजली के मनमाने रेट वसूले जाते हैं, लेकिन व्यक्तिगत कनेक्शन मिलने से सोसाइटी में रहने वालों को स्लैब चार्ज का भी फायदा मिल सकेगा। लंबे समय से सोसाइटी के लोग व्यक्तिगत कनेक्शन दिए जाने की मांग करते आ रहे हैं। आरडब्ल्यूए सेक्टर-76 एक्स ब्लॉक के प्रधान चेतन भारद्वाज का कहना है कि इस घोषणा से बेहद खुशी हुई। लंबे समय से उनकी यही मांग थी कि उन्हें अलग से कनेक्शन दिया जाए। इससे जहां उन्हें धन की बचत होगी, वहीं बिजली के अलग कनेक्शन होने से जनरेटर की बिजली से भी छुटकारा मिल जाएगा। बिजली निगम को चाहिए कि सरकार के इस कदम को जल्द ही लागू किया जाए।