फरीदाबाद: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के चलते फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कल 25 जनवरी रात 10:00 बजे से परसों 26 जनवरी दोपहर 2:00 बजे तक शहर में हेवी कमर्शियल व्हीकल के आने पर रोक रहेगी।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं। फरीदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करके उनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अभी कल ही फरीदाबाद पुलिस द्वारा किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन न करवाने के मामले में मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और वही 100 से अधिक व्यक्तियों के पर्चा अजनबी भरे गए हैं
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। फरीदाबाद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस दिखाई दे रही है। राइडर पीसीआर डायल 112 सहित सभी पेट्रोलिंग व्हिक्ल द्वारा पूरे फरीदाबाद में पेट्रोलिंग की जा रही है तथा इसके साथ ही संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
यात्रा व यातायात व्यवस्था को देखते हुए शहर के बॉर्डर एरिया में नागे लगा लगा कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कल शाम से भारी कमर्शियल वाहनों का गणतंत्र दिवस तक फरीदाबाद में आना वर्जित किया जाएगा।
कानून व्यवस्था को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस के 2500 से अधिक जवान फील्ड में तैनात रहेंगे। फरीदाबाद के सभी बॉर्डर एरिया जिसमें बदरपुर, पहलादपुर, सीकरी, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड पर पुलिस नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा चिन्हित किए गए मुख्य चौक चौराहों पर 50 से अधिक नाके लगाकर निगरानी रखी जाएगी।
नागरिकों से अनुरोध है कि वह किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के बारे में सूचना देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग दें।