हरियाणा-पंजाब में होगी जमकर बारिश, जलभराव से लोग होंगे परेशान

rain

हरियाणा में मौसम लगातार सुहाना होता हुआ दिखाई दे रहा है। जुलाई के महीने की बजाए अगस्त के महीने में जमकर बारिश होती हुई नजर आ रही है। इन दिनों मानसून पूरी तरह से हरियाणा में एक्टिव होता हुआ दिखाई दे रहा है। तीसरे दिन भी हरियाणा के अंदर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, भिवानी और चरखी दादरी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 अगस्त को पठानकोट, होशियारपुर और रोपड़ में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, इन सबके अलावा हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य में अभी भी 33 प्रतिशत बारिश की कमी मौजूद है। आने वाले दिनों में इसकी भी पूर्ति हो जाएगी। रविवार के दिन हरियाणा में जो बारिश हुई है उसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार के दिन मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों में तापमान को लेकर गिरावट दर्ज होने की बात कही है। साथ ही मौसम विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मालेरकोटला में बारिश की संभावना जताई है।

Advertisement

जलभराव के चलते लोग परेशान

वैसे देखा जाए तो इतनी जबरदस्त बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआऱ के कई इलाकों में लोगों को राहत हासिल हुई है। इसके चलते किसानों को भी राहत महसूस हो रही है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव भी होता हुआ दिखाई दिया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *