फरीदाबाद में चोर और पुलिस का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर 10 में मौजूद राजस्थान सदन के पास एक चोर पुलिस की वर्दी में आया और रेसिंग साइकिल चुराकर भाग गया। जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस बिना देरी करें हरकत में आ गई। उन्होंने आरोपी को पकड़ा और साइकिल को मालिक को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी। ऐसे में उन्होंने किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।
दरअसल ये पूरी घटना दोपहर की बताई जा रही है। चोरी करने से पहले चोर ने अपनी साइकिल को भवन के पास खड़ा किया और फिर चोरी वाली साइकिल में लगी लोहे की बेल को खोलकर उसे लेकर भाग गया। चोर अपनी साइकिल को वहीं पर छोड़कर चला गया था। इस बात की जानकारी राजस्थान भवन वाले कर्मचारी ने वहां रह रहे वरिष्ठ वकील शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को दी। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जब कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि चोर पुलिस की वर्दी पहनकर वहां पर आया था। उनके मुताबिक कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
पुलिस ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
ये पूरा मामला इस बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद सेक्टर 11 की पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने जिस चोर को पकड़ा था वो मंदबुद्धि पाया गया। वहीं,किसी ने भी इस मामले में लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी थी, इसीलिए उन्होंने भी किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।