स्मार्ट सिटी में 22 स्थानों से CCTV के उपकरण ही चुरा ले गए चोर, 40 लाख का नुकसान

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग व बाईपास रोड समेत स्मार्ट सिटी की अन्य सड़कों पर सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी के लगाए गए 1200 कैमरा लगाए जाने का प्रोजेक्ट लगभग तैयार हो चुका है, लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस प्रोजेक्ट के रास्ते में चोर बड़ी अड़चन बन गए हैं। स्मार्ट सिटी के कैमरों पर चोरों ने सेंध लगा दी है, इस कारण कैमरा लगाने की यह परियोजना बीच में ही लटकी हुई है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी में चोर अब तक 22 से अधिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के कमांड कंट्रोल करने के लिए लगे कीमती उपकरण चोरी चुके हैं, इसके चलते कैमरा लगाए जाने के बावजूद यह परियोजना अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। स्मार्ट सिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर की ओर से पुलिस अधिकारियों को इस बारे में 1 सितंबर 2021 व 16 दिसंबर 2021 को एक पत्र भेजकर इस बारे में अवगत कराया है।

Advertisement

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की ओर से बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी के हाईवे, बाईपास समेत विभिन्न स्थानों पर हाई क्वालिटी कैमरा, ट्रैफिक लाइट और अन्य कई तरह के सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं। इन्हें कंट्रोल करने के लिए इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया।

सड़क किनारे बनाए गए कैबिनेट में यूपीएस, बैट्री, नेटवर्क स्विच समेत कई तरह के कीमती उपकरण लगाए हुए होते हैं। लेकिन कई बार इन कैबिनेट में लगे कीमती उपकरण चोरी हो चुके हैं, इससे कैमरा काम करना बंद कर देते हैं। अब तक करीब 22 स्थानों से ये उपकरण चोरी हो चुके हैं। इससे स्मार्ट सिटी को 30 से 40 लाख रुपये तक का नुकसान हो चुका है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *