खेड़ीपुल पर प्रेमचंद के पैर तोड़ने वाले गिरफ्तार

faridabad crime news

थाना खेडीपुल पुलिस टीम ने 6 फरवरी को न्यू पुलिस लाइन खेड़ीपुल नहर की पटरी के पास मार-पीट करने के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है । 

 जानकारी के अनुसार थाना खेडी पुल में प्रेम चंद वासी गढी मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद में पानी सप्लाई का काम करता है। जिसका ट्यूबैल खेडीपुल के पास है। प्रेमचंद ने शिकायत में बताया कि काम से आते समय रास्ते में नहर की पटरी के पास उसकी मोटरसाइकिल में स्कूटी पर सवार 4 लडको ने टक्कर मारी। जिसमें प्रेम चंद गिर गया और चारों लडकों ने उसको डंडो से पीटा। जिसमें प्रेम चंद को काफी चोट आई थी। जिसकी शिकायत पर थाना खेडीपुल में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को खेडी पुल एरिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में अंकित (21) व साहिल (21) का नाम शामिल है। आरोपी अंकित भारत कॉलोनी तथा आरोपी साहिल गांव दयालपुर का रहने वाला है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके दोस्त राहुल की किसी व्यक्ति से कहासुनी हुई थी, जिसको सबक सिखाने के लिए 6 फरवरी को राहुल उनको अपने साथ नहर की पटरी, खेड़ी पुल के पास लेकर आया था, शिकायतकर्ता ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके कारण उसको पहचान नही पाए, पीटना किसी और को था लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ता को पीट दिया। झगड़े में प्रयोग किए गए डंडे व स्कूटी को बरामद किया जा चुका है।

Advertisement

दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। आरोपी अंकित पर पूर्व में भी लडाई-झगडे का मामला दर्ज है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *