फरीदाबाद, 9 दिसम्बर। जननायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर झज्जर जिला में आयोजित ‘जन सरोकार दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़, मदन जी, गोविन्द कौशिक, दीपक श्योराण, दीपक चौधरी, संजय श्योराण, आशुतोष गर्ग एवं श्याम सिंह के नेतृत्व में 50 वाहनों एवं बसों के साथ हजारों कार्यकर्ताओं का काफिला लेकर निकले। रैली में शामिल होने के कार्यकर्ता भारी मात्रा में एकत्रित हुए।
रैली के लिए रवाना होने से पूर्व सभी ने सीडीएस विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और झज्जर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उनके साथ सैंकड़ों गाडिय़ों का काफिला डॉ. अजय सिंह चौटाला एवं दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद के नारों के साथ उनके पीछे-पीछे चल रहा था। रैली में रवाना होने से पूर्व उन्होंने बताया कि झज्जर में होने वाली ‘जन सरोकार दिवस’ के लिए गांव दादरी तोये की करीब 50 एकड़ भूमि के विशाल मैदान को चुना गया है, जिसमें वाहनों की पार्किंग से लेकर अन्य सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
कृष्ण जाखड़ ने कहा कि फरीदाबाद से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ‘जन सरोकार दिवस’ रैली के लिए रवाना हुए हैं और प्रदेश के इतिहास में यह रैली महत्वपूर्ण साबित होगी। रैली में महिला कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक गीत गाए एवं नाच गानों के साथ समां बांधा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए रैली स्थल के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में उचित व्यवस्था, मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम की हर स्थिति से निपटने के लिए युवा जेजेपी, इनसो के करीब 1500 युवा हर समय तत्पर रहेंगे।
वहीं वाहन खराब होने की स्थिति में कहीं जाम न लगे, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के आस-पास दो क्रेन मशीनें भी उपलब्ध होंगी। रैली में कार्यकर्ताओं को किसी तरह की असुविधा न होगी इसकी व्यवस्था पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले ही दुरुस्त की हुई है। श्री जाखड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के आम आदमी के लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा बनाई गई नीतियों को हरियाणा में भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता की अपेक्षाओं पर यह पार्टी खरी उतरी है।
माननीय डॉ. अजय चौटाला जी और पार्टी के युवा नेतृत्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के नेतृत्व में पार्टी बेहद मजबूती से लोक कल्याणकारी कार्यों को करने में लगी है। रैली में उनके साथ वरिष्ठ नेता श्याम सिंह, दीपक चौधरी, सांघी जी, गोविन्द कौशिक आदि शामिल थे