प्रॉपर्टी डीलर को दी जान से मारने की धमकी
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चले आ रहे जमीनी विवाद में एक प्रोपर्टी डीलर को फोन पर धमकाने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वालों में तिगांव नवादा निवासी जयप्रकाश नागर, ब्रजानंद नागर एवं नीरज नागर का नाम शामिल है।
पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्फ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य दो को कलन्दरा भरकर धारा 135 (3) में पाबन्द कर एक साल के लिए 50 हजार की जमानत नोटिस भेजकर पाबंद किया गया है।
शिकायतकर्ता राजेश भारद्वाज के अनुसार वह सेक्टर-19 के रहने वाले हैं और आरटीएस डेवलपर्स के नाम से दशमेश प्लाजा में कंपनी चलाते हैं। ब्रजानंद एवं उनका बेटा नीरज भी राजेश भारद्वाज के साथ ही प्रोपर्टी का काम करते थे, लेकिन 2018 में ये कंपनी से अलग हो गए थे। आरोप है कि ब्रजानंद एवं नीरज ने राजेश भारद्वाज की जमीन जो कि गाँव मंझावली में है, उसमें से 500 वर्गगज का प्लॉट मढिया गांव निवासी सत्या को बिना बताए बेच दिया।
ज़बरदस्ती ज़मीन बेचने का आरोप
जिसको लेकर उन्होंने तिगांव थाने में शिकायत दी हुई है। इसके अलावा 15 एकड़ जमीन को जबरन ब्रजानंद एवं नीरज ने जोत दिया। राजेश भारद्वाज ने बताया कि उसकी दो एकड़ जमीन जो कि कंपनी के नाम है को जबरन अकाउंटेंट को ले जाकर प्रवीण उर्फ पम्मी को बेच दिया। राजेश भारद्वाज जब धोखाधडी से बेची गई जमीन के कागज निकलवाने नोएडा अथॉरिटी गए तो वहां उनको नीरज नागर व उसके तीन साथियों ने डराया धमकाया।
भारद्वाज ने शिकायत में बताया कि ब्रजानंद नागर एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जिसके ख़िलाफ़ यूपी में रंगदारी, जान से मारने एवं गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। ब्रजानंद का बेटा नीरज नागर भी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है, उसका अपराधियों में उठना बैठना है। राजेश भारद्वाज ने बताया कि मेरे साथ किसी तरह की कोई अपराधिक घटना होती है, तो उसके लिए ये सभी आरोपी जिम्मेदार होंगे।
पहले भी की जा चुकी है जान से मारने की कोशिश
अप्रैल, 2024 को नीरज नागर अपने साथ अमित चंदीला, भगत सिंह व 4-5 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर राजेश भारद्वाज को मारने के लिए पहुंचे, जहां राजेश भारद्वाज ने बड़ी मुश्किल से हाथ जोडक़र अपनी जान बचाई। इसके बाद 21 अक्तूबर को जय प्रकाश नागर ने अपने मोबाइल नंबर 9871920317 से व्हॉटसप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी और गालियां दी। उसने अपने आपको ब्रजानंद का भतीजा बताया और कहा कि ब्रजानंद नागर तुम्हें गोली मार देगा।
यह मामला इसलिए ज़्यादा चर्चित हो गया है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में राजेश भारद्वाज ने खुलकर भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का साथ दिया था। जबकि, वायरल ऑडियो में जय प्रकाश नागर ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल को गांव नवादा का भांजा बताते हुए राजेश भारद्वाज को विपुल गोयल को चेला बताते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।